James Anderson has put England on the road to victory. India have headed to Lunch at 144/6 after losing 5 wickets in the first session. India lost their rock, Cheteshwar Pujara in the first hour and it all went downhill from there. James Anderson came up with a masterclass of reverse swing as he removed Shubman Gill, Ajinkya Rahane and Rishabh Pant in quick succession.
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने दिन के अपने पहले स्पेल में पिच के क्रैक का भरपूर फायदा उठाया और अपनी रिवर्स स्विंग से टीम इंडिया के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। एंडरसन ने यहां आखिरी दिन के अपने पहले ओवर में ही भारतीय टीम को दो झटके दिए और उसके बाद तीन ओवर के बाद तीसरा विकेट भी हासिल किया।
#IndiavsEngland #JamesAnderson #1stTest